Pages

Saturday, May 11, 2013


बारिश वाली एक वो शाम थी,
सड़क किनारे झगड़े थे जब हम,तर बतर पानी में भीगते हुए
कभी रूठते , कभी मनाते ,सरसराती ठण्ड से  कांपते हुए।

बारिश वाली एक वो शाम थी ,
जब एक  छोटी सी छतरी लेके मैंने तुमको घर तक छोड़ा था ,
वो अदना सी छतरी  बारिश के तेज़ झोंके रोक सके इतनी कहाँ औकात थी उसकी,
वो तो तुम्हारे साथ चंद लम्हे चुराने का एक बहाना  था।

बारिश वाली एक वो शाम थी,
जब तुम मिलने नहीं आये थे,
खिड़की के किनारे बारिश की बूंदों से खेलते हुए ,
न जाने कितने घंटो हमने फ़ोन पर, बातें करते हुए बिताए  थे।

बारिश वाली एक शाम आज भी है पर ,
अब हम झगड़ते नहीं है,
अदना सी वो छतरी आज भी है कहीं, पर अब हम साथ चलते नहीं है।
अब हम साथ में बारिश को साथ में बैठकर तकते ज़रूर है,
पर करने को बातें नहीं है।

बारिश वाली वो शाम तो आज भी आई है,
पर बूंदों में अब वो बात नहीं है।




हर वक़्त लगता है की कुछ कीमती सा खो गया गया है ,
ढूँढने निकलती हूँ  जब , तो क्या खोया मैंने समझ नहीं आता  है 

लगता है जैसे वो किताब जो पढ़नी  शुरू की थी मैंने , वो अब भी अधूरी है ,
पर पन्ने  छानती हूँ जब तो वो खोया हुआ जुमला कहीं मिल नहीं  पता है 

लगता है जैसे अरसों हुए घर लौटे ,
घर की तरफ निकलती  हूँ जब तो लौट  जाने का रास्ता नज़र नहीं आता है

कभी हँसते - हँसते एक आंसू पलकों पर उतर आता है,
फिरसे मुस्कुराने की कोशिश करती हूँ जब , तो वो हँसता सा लम्हा याद नहीं आता है।